क्या आप Gita Status in Hindi खोज रहे हैं? पवित्र भगवद गीता से प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक उद्धरणों का एक विविध संग्रह खोजें, जो अब हिंदी में उपलब्ध है। अपने आप को गीता के शाश्वत श्लोकों में डुबो दें और हर शब्द में सांत्वना, प्रेरणा और मार्गदर्शन पाएं। हमारी सावधानीपूर्वक संकलित गीता स्टेटस इन हिंदी के साथ अपनी आध्यात्मिक यात्रा को उन्नत करें और गहन परिवर्तन का अनुभव करें। अभी अन्वेषण करें और भगवद गीता की दिव्य शिक्षाओं को अपनाएं।
Whether you seek inner peace, personal growth, or a deeper connection with the spiritual realm, our collection of Gita Status in Hindi is designed to resonate with your soul. Delve into the profound verses that encapsulate the essence of life, karma, devotion, and self-realization. Let the timeless teachings of Lord Krishna in the Bhagavad Gita inspire you to overcome challenges, find purpose, and embrace a path of righteousness.
This Gita Status in Hindi, you can easily share these enlightening messages on social media platforms, spreading the divine wisdom to others who seek spiritual enlightenment. Open the gateway to self-discovery and embark on a transformative journey with our captivating Gita Status in Hindi.
Gita Status in Hindi
अकेले रहना तुम्हें यह भी सिखाता है,
कि वास्तव मे तुम्हारे पास स्वयं के
अलावा और कुछ भी नहीं
मनुष्य जिस रूप में ईश्वर को याद करता है,
ईश्वर भी उसे उसी रूप में दर्शन देते हैं
मनुष्य को परिणाम की चिंता किए बिना, लोभ- लालच बिना एवं निस्वार्थ और निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
परमात्मा को प्राप्ति के इच्छुक ब्रम्हचर्य का पालन करते है।
अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।
जो कोई भी व्यक्ति जिस किसी भी देवता की पूजा विश्वास के साथ करने की इच्छा रखता है,
मैं उस व्यक्ति का विश्वास उसी देवता में दृढ़ कर देता हूं।
जो मनुष्य जिस प्रकार से ईश्वर का स्मरण करता है उसी के अनुसार ईश्वर उसे फल देते हैं।
कंस ने श्रीकृष्ण को सदैव मृत्यु के लिए स्मरण किया तो श्रीकृष्ण ने भी कंस को मृत्यु प्रदान की।
अतः परमात्मा को उसी रूप में स्मरण करना चाहिए जिस रूप में मानव उन्हें पाना चाहता है।
अपने आपको ईश्वर के प्रति समर्पित कर दो, यही सबसे बड़ा सहारा है।
जो कोई भी इस सहारे को पहचान गया है वह डर, चिंता और दुखों से आजाद रहता है।
याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ
समझाने से समझ जाते तो
बांसुरी बजाने वाला भी
कभी महाभारत होने नहीं देता
तुम क्यों व्यर्थ में चिंता करते हो ?
तुम क्यों भयभीत होते हो ?
कौन तुम्हे मार सकता है ?
आत्मा न कभी जन्म लेती है और न ही इसे कोई मार सकता है,
ये ही जीवन का अंतिम सत्य है।
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो
और जो बुरा लगे उसका त्याग
फिर चाहे वह विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य
Bhagavad Gita Status in Hindi for Life
निर्णय लेते समय ना ज्यादा
खुश हो ना ज्यादा दुखी हो,
ये दोनो परिस्थितियाँ आपको
सही निर्णय लेने नही देती
सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती है।
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प ।
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना।
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।
मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ, मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ, सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्मसंयम भी मैं ही हूँ।
मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो,
फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।
न तो यह शरीर तुम्हारा है और न ही तुम इस शरीर के मालिक हो।
यह शरीर 5 तत्वों से बना है – आग, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश।
एक दिन यह शरीर इन्ही 5 तत्वों में विलीन हो जाएगा।
मनुष्य को अपने कर्मों के संभावित परिणामों से प्राप्त होने वाली विजय या पराजय, लाभ या हानि, प्रसन्नता या दुःख इत्यादि के बारे में सोच कर चिंता से ग्रसित नहीं होना चाहिए।
वह व्यक्ति जो अपनी मृत्यु के समय मुझे याद करते हुए अपना शरीर त्यागता है,
वह मेरे धाम को प्राप्त होता है और इसमें कोई शंशय नही है।
अपने परम भक्तों, जो हमेशा मेरा स्मरण या एक-चित्त मन से मेरा पूजन करते हैं,
मैं व्यक्तिगत रूप से उनके कल्याण का उत्तरदायित्व लेता हूँ।
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।
Bhagavad Gita Status in Hindi Motivational
जिस मनुष्य के पास सब्र की ताकत है,
उस मनुष्य की ताकत का कोई
मुकाबला नहीं कर सकता
कर्म मुझे बांधता नहीं,
क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।
कर्म वह फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है
इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोए ताकि फसल अच्छी हो।
फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।
जो दान बिना सत्कार के कुपात्र को दिया जाता है वह तमस दान कहलाता है।
सत्य कभी दावा नहीं करता कि
मैं सत्य हूं लेकिन झूठ हमेशा
दावा करता हैं कि सिर्फ मैं ही सत्य हूं
मैं किसी का भाग्य नही बनाता
हर कोई अपना भाग्य खुद बनाता हैं,
आप आज जो भी कर्म कर रहे हों,
उसका फल आपको कल प्राप्त होगा,
और आज जो आपके पास हैं
वह आपके द्वारा पहले किये गये कर्मों का फल हैं।
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे।
सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।
तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो,
तुम क्या लाए थे जो तुमने खो दिया,
तुमने क्या पैदा किया था जो नष्ट हो गया,
तुमने जो लिया यहीं से लिया,
जो दिया यहीं पर दिया, जो आज तुम्हारा है,
कल किसी और का होगा।
क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है।
जिस प्रकार अग्नि स्वर्ण को परखती है, उसी प्रकार संकट वीर पुरुषों को।
Shrimad Bhagavad Gita Status
जो मुझे सर्वत्र देखता है और सब कुछ
मुझमें देखता है उसके लिए न तो मैं
कभी अदृश्य होता हूँ और न वह
मेरे लिए अदृश्य होता है
मनुष्य अपने विचारो से ऊचाईयाँ में भी हो सकता है,
और खुद को गिरा भी सकता है क्योकि हर
व्यक्ति खुद का मित्र भी होता है और शत्रु भी
मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय,
किन्तु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं,
वो मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ हूँ।
कोई भी इंसान जन्म से नहीं
बल्कि अपने कर्म से महान बनता है।
जो हुआ वह अच्छा हुआ,
जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है,
जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।
जो मनुष्य अपने कर्मफल प्रति निश्चिंत है,
और जो अपने कर्तव्य का पालन करता है,
वहीं असली योगी है
गीता में कहा गया है कोई भी
अपने कर्म से भाग नहीं सकता
कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है
जिसने मन को जीत लिया है,
उसने पहले ही परमात्मा को प्राप्त कर लिया है,
क्योंकि उसने शान्ति प्राप्त कर ली है।
ऐसे मनुष्य के लिए सुख-दुख,
सर्दी-गर्मी और मान-अपमान एक से है।
मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी
प्राणियों को जानता हूँ,
किन्तु वास्तविकता में
मुझे कोई नहीं जानता
मन की शांति से बढ़कर इस
संसार में कोई भी संपत्ति नहीं
जो लोग भक्ति में श्रद्धा नहीं रखते, वे मुझे पा नहीं सकते।
अतः वे इस दुनिया में जन्म-मृत्यु के रास्ते पर वापस आते रहते हैं।
FAQ
ऐसी कौन-सी लाईन है जो श्रीमद्भगवद्गीता में श्रेष्ठ है ?
श्रीमद्भगवद्गीता में श्रीकृष्ण भगवान द्वारा कही गयी प्रत्येक लाइन श्रेष्ठ से भी बढ़कर है । फिर भी मुझे यह लाईन दिल को छू जाती है – “मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूं, किंतु वास्तव में मुझे कोई नहीं जानता”
भगवद् गीता का कोट्स जो जिंदगी बदल दे वह क्या है ?
ऐसा एक भी कोट्स नहीं है जो हमारी जिंदगी में असर ना डाले, संपूर्ण भगवद् गीता जीवन का यूजर मेन्युअल है ।
Which is Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi?
I like this Bhagavad Gita Quotes in Hindi –
“याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ
समझाने से समझ जाते तो
बांसुरी बजाने वाला भी
कभी महाभारत होने नहीं देता”
Final Word
In conclusion, our collection of Gita Status in Hindi serves as a beacon of spiritual guidance and enlightenment. Embrace the profound teachings of the Bhagavad Gita and let its timeless wisdom uplift your soul and inspire positive change in your life. Whether you’re seeking motivation, inner peace, or a deeper understanding of life’s purpose, these carefully curated status messages will provide you with the nourishment and inspiration you need.
Explore our diverse selection of Bhagavad Gita Status in Hindi today and embark on a transformative journey towards self-realization and spiritual growth. Let the divine verses of the Gita guide you to a life filled with wisdom, compassion, and fulfillment.