#1
हम भोले के भक्त है जनाब
किरदार में हमारे भोलापन है ये हम मानते है
पर याद ये भी रखना जनाब
जरूर पड़ने पर ताण्डव करना भी हम जानते है
#2
भोले के नाम में डूबें रहना आदत हैं मेरी
कोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे,
यही धनदौलत हैं मेरी
#3
जब लत लगीं है शिव नाम की
तो ये दुनिया मेरे किस काम की
#4
मौत को मुट्ठी में रखता हूँ ,
मेरी हर सांस को सावधान रखता हूँ,
अरे कोई मेरे अरमानो की होली क्या खेलेगा,
महांकाल का भक्त हूँ दिल मे सुलगता हुआ श्मशान रखता हूँ
Mahakal Status
#5
ताकत के साथ नेक इरादे भी रख
क्योंकि याद कर
महाशिवभक्त रावण भी हार गया था ?
Har Har Mahadev
This is how Mahakal Baba’s Status Images is presented here. But wait, you are still very much left to see Mahakal Status. Even now you will find very good mahakal Status in Hindi. So, we did not see just 10% of the hard work we made in creating the status of Mahakal (Shiv). Just so much ahead …
Mahadev Status
In reality, the second name of Lord Mahadev is Mahakal. To share Mahadev’s status with your DP, Post, we have created Mahadev Status in Hindi With Images. God Shiva Shankar Mahadev Devo is the supreme yogi, the ultimate giver. Mahadev Status We are experiencing endless happiness by sharing with the people. Because we are worshiping Mahadev in some way or doing his devotion.
#6
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमें खो जाने से मिलते है…
हर हर महादेव…
#7
हमारी तड़प की तो बात ही
छोड़ो साहब
सुना है नीलकंठ वाले के दीदार को तो पूरी दुनिया तरसती है
भोले का दीवाना
#8
भोले के शिवा ना कोई आस, ना कोई पास
भोले के साथ आपुन का Life बिंदास
We are doing some unique devotion here by Mahadev’s status. If seen, it can say digital devotion. Because you will share this Mahakal Images on Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter etc. on social networks, and worship Mahadev.
#9
लाऊ कहाँ से वो शंख
जो भोले को सुनाई दे
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत
मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे
Attitude Mahakal Status
#10
महादेव आपकी भक्ति का दीवानापन कितना छा गया है
खूबसूरत परियो को भी फकीरी का चोला भा गया है
जय महाकाल
Also view next page for more Mahakal Status, Mahadev Status.
Mahakal Status
#11
जितना नही किसी का दिल
बस तेरे नाम का नशा करना है भोले
मुझे चाहने वाले मुझे मत चाह,
में तुझे चाहूंगा तुझसे ज्यादा,
बस तू मेरे महादेव का होले
#12
जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है
#13
जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ
ॐ नमः शिवाय
#14
भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला
किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं
पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला…
हर हर महादेव… जय श्रीमहांकाल
#15
तेरे डमरू की धुन पे नाच दू भोले
मुझे ढोल DJ का शोक नही
#16
ना बादशाह बनना है ना मशहूर होना है
मुझे बस भोले तेरे इशक़ में चूर चूर होना है
जय महाकाल
#17
ज़िन्दगी अधूरी हैं भोले के बिना
बाकि जगत में तो सिर्फ जहर ही हैं पीना
#18
भोले तेरे इश्क़ ने तबाही मचा रखी है
आधी दुनिया को पागल औऱ आधी दुनिया शायर बना रखी है।
#19
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय
जय श्री महाँकाल
#20
अब कहाँ खबर है हम को इस दुनियादारी की
तस्वीर जो बस गई काया में महाकाल भस्मधारी की !!
जय श्री महाकाल
#21
श्मशान का वो वासी हैं, मौत जिस की दासी हैं | घर जिस का काशी हैं, आराध्य वो मेरे बम कैलाशी हैं ||
जय महाँकाल
#22
छल में बेशक बल है
लेकिन मेरे महाँकाल
के पास सबका हल है
#23
खोल अपना त्रिनेत्र
आज मुझे भस्म कर दे
हंस कर बैठा हूँ चिता पर
पूरी अंतिम रस्म कर दे
मौत का है तू देवता
मौत मेरी जश्न कर दे..!
#24
मेरी किस्मत का फैसला
तो उसी दिन हो गया
जिस दिन बाबा महाकाल की
भक्ति में मेरा दिल खो गया
#25
नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल कर
लगा लेना तू मुझे गले ”मेरा बच्चा” बोल कर
#26
बस इतनी कृपा बनाए रखना भोलेनाथ
ये मस्तक तेरे सिवा किसी ओर के आगे ना झुके
#27
शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,
पर जो लोग मौज में जीना जानते है
वो शिकायत नहीं करते
हर हर महादेव
#28
लिख पाऊ तेरे अहसास की मुझे इतनी सकती देना
चाहत नही कुछ पाने की सिर्फ अपनी भक्ति देना ।।
जय महाकाल
#29
कोई तो होगा भोले जो मेरे Status देख कर
खुशी से Mobile चूम लेता होगा
#30
कब का हो जाता जिन्दगी का खेल खत्म मेरा,
अगर संग ना होता “देवो का देव महादेव” मेरा….
हर हर महादेव
महाकाल कौन है?
महाकाल यह देवो के देव महादेव के अवतार है । यह काल अर्थात् कि समय के देवता । उनका ज्योतिर्लिंग उज्जैन में स्थित है । जय श्री महांकाल
महाकाल के लिये क्या लिखे ?
वे अनंत एवं अनादि है । उनके बारे में लिखना संभव नहीं है । फिर भी भक्ति रस में हम उनके बारे में लिखने के लिये महाकाल स्टेट्स एवं शायरी लिख सकते है ।
सब से बढि़या Mahakal Status कौन-सा है?
वैसे तो सभी महांकाल स्टेट्स बढ़िया है । किंतु आप चाहे तो यह उपयोग कर सकते है – इबादत का मज़ा तो इसी में है, कि महांकाल बाबा से जब माँगा जाए, तो महांकाल बाबा को ही माँगा जाये
महांकाल स्टेट्स इन हिन्दी ?
खो गया हूँ तुझमे कुछ ऐसा, भोले, समंदर में नमक घुला हैं जैसा..
Also view next page for more Mahakal Status, Mahadev Status.