Sadhguru Quotes in Hindi : जग्गी वासुदेव, जिन्हें दुनिया में SADHGURU के नाम से जाना जाता है, उनके Sadhguru Quotes in Hindi, Sadhguru Status for WhatsApp in Hindi यहाँ आपके सामने प्रस्तुत है । आप डॉक्टर हों, इंजीनियर हों या कुछ और हो, लेकिन किसी समय आप जीवन के रहस्यवाद या अपनी अनंत नकारात्मकता से मुक्ति पाने के लिए किसी गुरु या प्रबुद्ध तर्क की खोज कर रहे हैं। मानवता में, सबसे बड़ी क्रांति आत्म-साक्षात्कार का हिस्सा है जिसे SADHGURU द्वारा आंतरिक इंजीनियरिंग भी कहा जाता है। यह वह व्यक्ति है जो अपनी बुद्धिमत्ता, ओरेटर, योग और आत्म-साक्षात्कार के लिए जाना जाता है।
उनके पिता भारतीय रेलवे में डॉक्टर थे और उन्होंने मैसूर के प्रदर्शनकारी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। वह मैसूर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी स्नातक हैं । उनका जन्म मैसूरु, कर्नाटक, भारत में हुआ था । उन्होंने योग सिखाना शुरू किया तो वे योग गुरु बन गए। यह एक संपूर्ण प्रणाली है जो योग विज्ञान के मूल को एकीकृत करती है। कुछ वर्षों के बाद, वह विश्व कैनवास पर योग बनाना चाहते हैं और ISHA फाउंडेशन बनाया जो दुनिया को समर्पित है। उन्होंने 1992 में इस फाउंडेशन की शुरुआत की थी और आज यह दुनिया भर में फैल चुका है। यह एक गैर-धार्मिक संगठन है जहाँ सब कुछ स्वयंसेवकों द्वारा प्रबंधित किया जाता है। ISHA में 5.5 मिलियन स्वयंसेवक हैं।
वह आध्यात्मिकता, अच्छे लेखक, एक अच्छे वक्ता और मानव समाज की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए माहिर हैं। वह “द ईशा फाउंडेशन” के संस्थापक भी हैं और दुनिया भर के कई सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, शिक्षा, योग और पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं। वह 100 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं ।
Sadhguru Quotes & Status
1. Sadhguru Quotes in Hindi
2. Sadhguru Quotes With Images
3. Sadhguru Status in Hindi
4. Sadhguru Best Quotes
Sadhguru Quotes in Hindi
सद्गुरु जी की एक बात हमारे रोम रोम को सराबोर कर देती है, उनकी बातो को अर्थात की अब तक के कहे गये श्रेष्ट Quotes को यहां Hindi भाषा में नीचे प्रस्तुत किया है । आप उसे अपने WhatsApp, Facebook या other social network पे अपने मित्र, बंदु या परिवार जनो से शेयर कर उन्हें भी अपने जीवन में कुछ प्रेरणात्मक हो ऐसे Sadhguru Quotes in Hindi भेजिये ।
जीवन में जब कुछ गड़बड़ होता है, तभी पता चलता है कि आप कौन हैं ।
जब सबकुछ बढ़िया चल रहा हो,
तो हर कोई शानदार होने का दिखावा कर सकता है ।
अधिकतर लोग ईगो-सेंसिटिव होते हैं, लाइफ-सेंसिटिव नहीं
यदि आपको लगता है कि आप बड़े हैं, तो आप छोटे हो जाते हैं।
यदि आप जानते हैं कि आप कुछ भी नहीं हैं, तो आप अनंत हो जाते हैं।
प्रकृति के प्रति जागृत होना अगर आप नहीं सिखते
तो प्रकृति आपको बहोत कृरता से सिखायेगी…
यदि आपकी सारी ऊर्जा एक दिशा में केंद्रित हैं, तो ज्ञान बहुत दूर नहीं है।
आखिरकार, जो आप खोज रहे हैं वह पहले से ही आपके भीतर है।
“मैं तुम्हे बदलना चाहता हूँ” – ये क्रांति नहीं है.
“मैं बदलना चाहता हूँ” – ये एक क्रांति है।
अगर आप आज दुनिया को देंखे, तो झूठ का बोलबाला है,
सच्चाई लगभग गायब ह गयी है ।
इंसान की परिपूर्णता के लिये उसे उलटने का समय अब आ गया है ।
योग का मतलब है सीमित को असीमित से जोड़ना…
अगर आप उन चीजों से अपनी पहचान बनाना बंद कर दें जो आप नहीं है,
तो आपका मन शांत हो जायेगा
ध्यान करने के लिये बस इतना ही करना होता है ।
जब आपकी खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि
आपके बाहर क्या हो रहा है,
लगातार आप बाहरी परिस्थिति के गुलाम बनकर रहते हैं
गीता में कृष्ण कहते हैं कि, दुनिया का सबसे बुरा अपराध अनिश्चित होना है
Sadhguru Quotes With Images
यहां हमने लगभग सभी Sadhguru Quotes in Hindi and with Images बनाये है । जिसे सभी को अपने WhatsApp and Facebook DP पर सेट करने में आसानी हो सके । यहां बहेतरीन Quotes in Hindi of Sadhguru यह High Quality Images द्वारा बनाये गये है ।
डर सिर्फ इसलिए है कि
आप जीवन के साथ नहीं रह रहे हैं,
बल्कि आप अपने मन में रह रहे हैं।
जीवन एक प्रक्रिया है, समस्या नहीं
सवाल केवल यह है कि
क्या आपने प्रक्रिया के लिए खुद को तैयार किया है या नहीं।
आपकी अधिकांश इच्छाएं वास्तव में अपने बारे में नहीं हैं
आपने उन्हें सिर्फ अपने आसपास के सामाज से उठाया है
जीवन में कुछ भी समस्या नहीं है – सब कुछ एक संभावना है
यदि आप परिवर्तन का विरोध करते हैं,
तो आप जीवन का विरोध करते हैं
अगर आपके अंदर पूरी स्पष्टता है, तो साहस की जरूरत नहीं होती,
क्योंकि स्पष्टता आपको पार ले जायेगी
मेरे लिए यह जीवन लोगों को उनकी दिव्यता का अनुभव कराने और
उसे व्यक्त करने में उनकी मदद करने का एक प्रयत्न है।
मेरी कामना है कि तुम इस दिव्य आनन्द को जानो।
हर चीज के प्रति आभार भाव रखने से सफलता और जीत आपकी होगी…
एक बार जब आप इस बारे में स्पष्ट हो जाते हैं कि
आप क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं,
तो दूसरे लोगों की राय मायने नहीं रखेगी।
कुंठा, निराशा और अवसाद का मतलब है कि
आप अपने खिलाफ काम कर रहे हैं।
एक गुरु कोई ऐसा नही होता जो
आपके लिए मशाल पकड़ता है
वो खुद मशाल होता है
Sadhguru Status in Hindi
यहां हमने आपसे वोट्सऐप एवं फेसबुक के लिये Sadhguru Status in Hindi भी शेयर किये है । वैसे तो आप सभी कोट्स को स्टेट्स के रुप में मान सकते है, और उन्हें अपने प्रिय जनों से शेयर कर सकते है ।
दरअसर सेक्स किसी के विकास में रुकावट नहीं है ।
पर अपने शरीर के साथ आसक्ति का होना निश्चित रुप से रुकावट बन सकता है ।
यदि आप वास्तव में जीवन पर ध्यान देते हैं,
तो जीवन आपके भीतर खिल जाएगा।
यदि आप ध्यान नहीं देते हैं, तो आप कहीं और हैं,
और फिर जीवन गलत हो सकता है।
जब दर्द, दुख या क्रोध होता है,
तब आपको अपने भीतर देखने की जरुरत हैं
ना की बाहर देखने की
दिमाग एक शक्तिशाली साधन है।
आपका हर विचार, हर भावना अपने शरीर को पूर्ण रूप से प्रभावित करती हैं।
हर चीज को फ़ोन के माध्यम से देखना आपकी अनुभूति को सुन्न कर रहा है
वास्तव में ये किसी भी तरह आपके जीवन के अनुभव को बढ़ा नहीं रहा
हर इंसान अपने भीतर पूरी तरह आनंदित जीवन जीने में सक्षम है।
उन्होंने खुद को इस बात से इंकार किया है
क्योंकि उन्होंने कभी खुद की तरफ नहीं देखा।
आप इस ब्रह्माण्ड में धूल के बस एक कण की तरह हैं ।
अगर आप अपने अस्तित्व का संदर्भ समझ जाते हैं,
तो आप स्वभाविक रूप से शांत हो जायेंगे ।
एक इंसान के भीतर विरोधाभास सिर्फ इसलिए है
क्योंकि वह उन चीजों का मानसिक रूप से पता लगाने की कोशिश कर रहा है जो उसने अनुभव नहीं की हैं।
एक बार जब आपका मन पूर्ण रूप से स्थिर हो जाता है
तब आपकी बुद्धि मानवीय सीमाओं को पार कर जाती है।
अगर आप जीवन की सवारी करना जानते हैं,
तो जीवन एक अद्भूत प्रक्रिया बन जाता है
साधना आपको जीवन की लहर पर सवार होने में सक्षम बनाती है ।
Sadhguru Best Quotes
सद्गुरु जी की बाते सच में हमारे रोंगटे खड़े कर दे वैसे होते है उनके कुछ Best Quotes for Life in Hindi भी यहां हमने प्रस्तुत किये है, जो आपको पढ़ने एवं शेयर करने के लिये एवं अपने जीवन में उतारने के लिये जरूर प्रेरित करेगी । तो चलिये पोस्ट का आखिरि भाग पढ़िये और अपने लिये Best Sadhguru Status and Quotes in Hindi पसंद कर शेयर करना शुरु कीजिये ।
यदि आप अपने दिमाग को मेमोरी बैंक के रूप में उपयोग करते हैं,
तो अतीत अपने आप को चक्रों में दोहराएगा।
यदि आपका मन शुद्ध हो जाता है,
तो आपको वह सब कुछ पता चल जाएगा जो जानने योग्य है।
मनुष्य को अपने पागलपन को छिपाने के लिए
बस मनोरंजन की आवश्यकता होती है।
अगर वह पूरी तरह से समझदार होता,
तो उसे मनोरंजन की ज़रूरत नहीं होती।
वह बस बैठकर इस बांस को बढ़ता हुआ देख सकता था।
उसे वास्तव में मनोरंजन की आवश्यकता नहीं है।
हर दिन, अगर आपको याद दिलाया जाता है कि
आप मर जाएंगे,
तो स्वाभाविक रूप से
आप ज्ञान के उच्च विस्तार को जानने की ओर बढ़ेंगे
जब आप सर्व-समावेशी होते हैं,
तो आपके अस्तित्व का अनुभव सुंदर हो जाता है,
और इसीलिए आप आनंदित होते हैं।
प्यार और नफरत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
किसी भी क्षण, यह दूसरे तरीके से Flip कर सकता है।
एक वह दूसरा बन सकता हैं।
जागरूकता ही जीवन है।
जीवन जागरूकता है।
इसके होने का और कोई उपाय नहीं है।
Responsibility का मतलब है कि
आप जीवन में जिस भी स्थिति का सामना करते है,
उसको अपनी सर्वोत्तम क्षमता से Respond कर पाते है ।
जीवन में सबसे खूबसूरत क्षण, वे होते हैं
जब आप अपनी खुशी व्यक्त कर रहे होते हैं,
न कि जब आप ख़ुशी खोज रहे हों।
अविश्वसनीय चीजें आसानी से की जा सकती हैं
यदि हम उन्हें करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारा जीवन सुंदर हो जाता है,
इसलिये नहीं कि हम परिपूर्ण है,
बल्कि इसलिये कि,
हम जो भी करते है उस पर अपना दिल लगाते है
यह भी जरूर देखिये
नमस्कार, सद्गुरु एक आत्मज्ञानी एवं महान योगी पुरुष है । उनकी कहीं सारी बाते unique और अद्भूत होती है, रोंगटे खड़े कर देने वाली होती है, जिंदगी बदल देनेवाली होती है । आशा है कि आपको हमारा यह Sadhguru Quotes in Hindi एवं Sadhguru Status in Hindi का संग्रह पसंद आया होगा । इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सद्गुरु के वचनो को दूसरे जीवन तक पहुंचाने में मदद करें । धन्यवाद…