#11
जितना नही किसी का दिल
बस तेरे नाम का नशा करना है भोले
मुझे चाहने वाले मुझे मत चाह,
में तुझे चाहूंगा तुझसे ज्यादा,
बस तू मेरे महादेव का होले
#12
जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है
#13
जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ
ॐ नमः शिवाय
#14
भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला
किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं
पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला…
हर हर महादेव… जय श्रीमहांकाल
#15
तेरे डमरू की धुन पे नाच दू भोले
मुझे ढोल DJ का शोक नही
#16
ना बादशाह बनना है ना मशहूर होना है
मुझे बस भोले तेरे इशक़ में चूर चूर होना है
जय महाकाल
#17
ज़िन्दगी अधूरी हैं भोले के बिना
बाकि जगत में तो सिर्फ जहर ही हैं पीना
#18
भोले तेरे इश्क़ ने तबाही मचा रखी है
आधी दुनिया को पागल औऱ आधी दुनिया शायर बना रखी है।
#19
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय
जय श्री महाँकाल
#20
अब कहाँ खबर है हम को इस दुनियादारी की
तस्वीर जो बस गई काया में महाकाल भस्मधारी की !!
जय श्री महाकाल
Also view next page for more Mahakal Status, Mahadev Status.
Comments 3