Searching for a Gym Quotes in Hindi? Don’t worry, You can get here The best collection of Gym Quotes in Hindi language. Also get here Gym Quotes with Images for WhatsApp, Facebook and Instagram. Not only that, You also get here Attitude Fitness Quotes Hindi to show your style and body. Let’s started.
जिम मे जाकर बोड़ी बनाने से न केवल आपके स्वास्थ्य सुधरता है, उपरांत आप लोगों की नजर में और अधिक इज्जत पाते है । यहीं नहीं, आप काफी stylish दिखने लगते है एवं दिनभर ताजगी का अनुभव करते है । इसके लिये Gym जाना बहुत जरूरी है । किंतु कई बार Gym जाने का Motivation खत्म हो जाता है । लोग जीम के पैसे भरके बाद में नहीं जाते ।
इस समस्या से बहोत अधिक लोग पीड़ित है । उपाय यह है कि, आपको हर दिन अपने शरीर एवं मन के बारे में सोचना होगा । आपको उसकी मजबुती के बारे में सोचना होगा । इसके लिये आपको Gym के उपलक्ष में कुछ पढ़ना या देखना चाहिये । इसी कारण से हमने यहां पर आपके साथ Gym Quotes in Hindi यहां प्रस्तुत किये है । जो आपको Gym जाने के लिये Motivation भी देंगे । इससे पहले हमने Gym Status in Hindi भी आपसे साझा किये हुए है ।
Gym Quotes in Hindi
मुझसे से मेरी औकात मत पूछ
जितना तेरा weight है ना
उसके Double तो मैं
Dumbbell उठा लेता हूं
साबित करने की जरुरत नहीं..
मेरा समर्थन करें.
या रास्ते से हट जाएं।
किसी चीज को चाहने से कुछ नही होता,
तुममे उसे पाने की भूख होनी चाहिए।
जिम करना मेरे
लिए सिर्फ बॉडी
बनाना ही नहीं,
बल्कि पूजा करना है।
जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारे हार का इंतज़ार कर रहे है।
जिस फिटनेस को देखकर
लोगो की नज़र टिक जाती हैं।
उसे बनाने मे सालो लग जाती हैं।
अपने दुश्मन को आग नहीं अपनी
मुस्कान से जलाओ अच्छे से जलेंगे.
लड़कियों के पीछे घूमने से अच्छा है
कि जिम जाया करो
तुम्हारे पीछे लड़कियाँ घूमेंगी.
ज़माने लगते है हमारे जैसा बनने में,
हम कई राते जागे हैं इस दिन के लिए।
मुझे अपने आपको साबित करने की जरुरत नही है,
आपके पास दो रस्ते है,
या तो मेरा समर्थन करें या मेरे रास्ते से हट जाए।
Fitness Motivational Quotes in Hindi
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है
जो लोग उन्हें खटखटाने की ताक़त रखते है.
अपने आप पर इतना काम करो की लोगो को,
उनकी औकात क्या है अपने आप नजर आने लगे।
जीवन में एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए,
जो आपको सुबह उठने पे मजबूर कर दे।
जिस वक्त
आप चद्दर तान
कर सोते हैं…
उस वक्त हम जिम में
पसीना बहा रहे होते है।
अगर आपको जिन्दा रहना हैं
तो आपको अपने शरीर की देखभाल करनी पड़ेंगी
पहला Gym भी
पहली मोहब्बत की तरह ही होता है।
मशीनें भले ही कम हो बाकी Gym से यहां
मगर तारीफें हम इसी की करते हैं।
पानी से नहाने वाले सिर्फ लिबास बदलते हैं,
पसीने से नहाने वाले ही इतिहास बदलते हैं।
धुरंधर लगाते हैं पूरा जोर
और लड़कियां कहाँ है अब कमजोर
वो तो अब लड़कों से भी उलझ जाए
ऐसा है आज का दौर
यदि आप ऐसा कुछ चाहते हैं
जो आपके पास कभी नहीं था
तो आपको कुछ ऐसा करने
के लिए तैयार होना चाहिए
जो आपने कभी किया न हो.
इस समय को सोचने में मत गंवाओ क्योकि…
ये समय सोचने के बारे में नहीं है,
ये समय जिंदगी बनाने के बारे में हैं।
New Gym Quotes in Hindi
- अपना कद इतना बढाओ की,
तुम्हे हराने के लिए कोशिश नही,
कोई साजिस करनी पड़े। - मैंने शुरू की मेरी जिंदगी
मेरे हिसाब से जीना,
तो,
कुछ लोगों ने बिना
पगार के काम
करना शुरू कर दिपा, - अब तेरा वापस जाने का समय आ गया है !
Gym बुला रही है यार कल से तुझे,चल.. - कभी भी अपने सपनो की उड़ान,
किसी दूसरे से पूछ कर मत भरो। - सख्त लोग ही अपने शरीर को सख्त बनाते हैं,
ये हर किसी ऐरे-गैरे के बस की बात नहीं। - ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है।
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है - अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं हैं तो,
आपका दिमाग कभी मजबूत नहीं होगा। - आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल होने
का साहस न हो…! - संघर्ष और तकलीफ ना हो तो क्या मज़ा है जीने में,
तूफ़ान भी थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में। - शारीरिक फिटनेस न केवल स्वस्थ शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है
बल्कि यह गतिशील, रचनात्मक और बौद्धिक गतिविधि का भी आधार है।
Damdar Gym Quotes in Hindi
तुम्हारी तरा टाइम पास करना हमे नहीं आता,और
जिम में घंटो मेहनत करके
बॉडी बिल्डिंग करना तुम्हे नहीं आता
हर एक काम आसान है
केवल आपके अंदर से आवाज
आनी चाहिए।
बड़े मुद्दतों बाद सुकुन आया है,
मेरा जूनून फ़िर लौट आया है.
दूर से तो वो भी चिल्लाते हैं,
जिनका ‘bicep’ मेरे ‘forearm’ से कम है।
बेटा नजदीक आके देख ले, किसमें कितना दम है!
चलता रहूंगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
मेरी औकात की बात मत कर क्योकि…
तेरी बन्दुक से ज्यादा लोगो के दिलो में,
हमारी आँखों का खौफ हैं।
बनना है तुझे राजा….
मेहतत करने फिर से आजा…
मंजिल प्राप्त करना कभी आसान नहीं होता,
लेकिन ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं।
तुम्हे अपना बनाने के लिए
हर जुर्रत कर रहा हूं,पर अभी मै कसरत
कर रहा हूँ।
बहाना मत बना सब्र कर और शरीर बना,
मुश्किलों में भी रास्ता खुद निकल आएगा।
जज्बा
ऐसा रखो की आपके और आपके
सपनो के बीच कोई ना आ सके!
तूफान भी हार जाते है वहां,
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं।
भरोसा करना सीखो अपने आप पर क्योकि ,
तुम्हारा किस्सा नहीं किसी दिन कहानी बनेगी।
Gym Attitude Quotes in Hindi
मेहनत का नशा कीजिये जनाब,
बीमारी भी Success वाली ही आएगी।
ना संघर्ष न तकलीफ
तो क्या मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं।
जब आग लगी हो सीने में।
जान से ज्यादा जरूरी हैं
आपके आपने
लक्ष्य को पाने की इच्छा..
लोग डरने वालो को ही डराते हैं,
जरा सी हिम्मत दिखाओ…
बड़े-बड़े सुरमा भी झुक जाते हैं।
जिंदगी जीने के लिए भी
खुद को तरासना पड़ता है।
तुम लोग सिर्फ मेरा नाम जानते हो,
उसके पीछे की पूरी कहानी नही।
आज का दर्द तुम्हारी कल की ताकत होगी,
आज जो लोग तुमको धिक्कारते है,
कल उनकी बातों में नजाकत होगी।
आजकल बात भी उन्हीं लोगों की होती है,
जिन लोगों में कुछ बात होती है।
ज़िंदगी को आज के हिसाब से जियो,
आपका कल खुद ही बदल जाएगा।
मैं तो बुरा हूँ ये बात मैं मानता हूँ,
मगर मैं तुम्हे भी बड़े अच्छे से जानता हूँ।
जो हमें ज़िंदगी सीखा देती है,
वो हमें ज़िंदगी भर याद रहता है।
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर धीरे धीरे बढ़ता जा।
जीतने वाला ही नही..
बल्कि
कहाँ पे क्या हारना है।
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है..
I hope you got here best Gym Quotes in Hindi language. I have also tried to share with you Gym Quotes in Hindi with Images here. I hope you like this article and share this with your friend. Thanks.