Find here Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi. Not only this, also get here Vivek Bindra Status in Hindi with Images. This is self motivation Vivek Bindra quotes in Hindi for WhatsApp and Facebook. I hope you Like this.
आपके लिये हमने यहां डॉ विवेक बिंद्रा के मोटिवेशनल कोट्स एवं स्टेट्स पेश किये है । जो आप में जोश भर देंगे । इतना ही नहीं इसके साथ यह कोट्स आपको Images के साथ प्राप्त होंगे जिससे आप WhatsApp, Facebook पर इसे आसानी से Download कर शेयर कर सकते हो । डॉ. विवेक बिंद्रा एक ऐसी हस्ती जिसके स्पीच से मुर्दे भी उठ खड़े हो जाये, ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर एवं बीजनेश कोच के कोट्स को पढ़ना जीवन में बहुत जरूरी है । क्योंकि इससे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।
Dr Vivek Bindra Powerful Quotes in Hindi
जितना ढक्कन मोटा उतना धंधा छोटा
आप जिसके तरह बनना चाहते है
उसी के बारे में सोचना शुरू कर दें।
पहले खुद Prepare करे वरना जीवन भर Repair ही करते रहना पड़े
आज का जमाना physical नहीं रहा,
आज का जमाना digital हो गया है।
आदमी विकलांग शरीर से नही बल्कि मन से होता है और जो मन से विकलांग हो गया वह हमेसा के लिए विकलांग हो गया।
Any desire which is outside Goal statement is lust
अगर जीवन में बदलाव के लिए तैयार नहीं
हो तो, तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते
क्या सफलता पाएगा वो जो
रहता निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों में हैं
जो चलता अपने पैरों पर
आलस करने में हमे आलस करना चाहिए। कभी खुद आलस नही करना चाहिए।
कुछ लोग कहते हैं, जो भी मेरे पास है
सब बकवास है और कुछ लोग कहते हैं,
जो भी मेरे पास है सब खास है।
सो चुहे खाकर बिल्ली हज को चली – अरे भैया अगर सो चुहे खाकर बिल्ली हज को जा रही है तो उसे जाने दो, वर्ना वो दो सो और खा लेगी । अर्थात् कोई अच्छा काम करने जा रहा है तो उसे रोको मत
जिंदगी हो या जंगल जीत हमेशा उसी
की होती है जो हमेशा जी जान से लड़ता है
या बहाने बना लो या काम कर लो खुद
को और परिवार वालों को गुमराह
करने का कोई फायदा नहीं है
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना
कठिन है लेकिन जीने के लिए संघर्ष
करना और भी मुश्किल है
संस्कार से आता है विचार, विचार से बनता है व्यवहार, जैसा होगा आपका व्यवहार वैसा होगा आपका प्रचार, जिसका जैसा होगा प्रचार उसका अपने आप बढेगा व्यापार, सपना हो जायेगा साकार
बुद्धिमान आदमी इतिहास नहीं रचता,
बुद्धिमान लोग इतिहास पढ़ते हैं,इतिहास
तो पागल लोग रचते हैं.
जिन्दगी की असली उड़ान बाकी है,
ज़िन्दगी के बहुत इम्तेहान अभी बाकी हैं।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है
संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुआत
में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में
तजुर्बा और ख़ुशी
अगर Fruits चाहिए तो… पहले Roots ठीक करो
इस दुनिया में दो तरह के लोग है पहला वे उनके जीवन में Goal है। दुसरे वे जिनका जीवन ही गोल गोल है।
Mental डाइट प्लान पहले बनाए। Physical डाइट प्लान बाद में।
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा
Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi
झुकने वाला हमेशा अकड़ने वाले से बड़ा होता है
आज की दुनिया में सफल और जिंदा वही है जो लगातार कुछ ना कुछ सीख रहा है. अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो यह समझ लीजिए यही एक आदत आप के पतन का कारण बन सकती है
आने वाले कल को बेहतर करने के
लिए आपको अपने आज से लड़ना होगा
इस दुनिया में दो तरह के लोग है
पहला वे उनके जीवन में Goal है
दुसरे वे जिनका जीवन ही गोल गोल है।
अपने आप कुछ नहीं होगा कुछ तो
करना पड़ेगा जितने के लिए आपको
थोड़ा तो लड़ना पड़ेगा
मेरे देश की जिम्मेदारी नहीं है मुझे आगे बढ़ाने की बल्कि
यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने देश को आगे बढ़ाऊंगा
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप
खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं
जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते
मैं कड़ी मेहनत और लम्बे समय तक
काम करने में यकीन करता हूँ, इंसान
अधिक काम करने से नहीं टूटता,बल्कि
चिंता और असंयम से टूटता है
जिवन में आदमी अद्भूत कार्य तभी करता है जब उसका “एक:” क्लियर हो जाता है
अपने Struggle को तब तक Secret
रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं
हो जाते
आलस से बिछी सारी सड़कें टूट जाती है
पर मेहनत से बना पुल आसानी से नहीं ढहता
जो लक्ष्य में खो गया है
समझो वही सफल हो गया।
हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार
जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो
जीत मिलती है या तो सीख
अगर काम ना करने के हजारो बहाने
ढूढ़ सकते हो तो काम करने के भी
बहाने ढूढ़ सकते हो।
जिस इंसान ने शांत होकर
एक जगह बैठना सीखा हो
उस इंसान के लिए
जीवन में कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है
मैदान में हरा हुआ इंसान तो जीत
सकता है लेकिन मन से हरा हुआ
इंसान कभी नहीं जित सकता
भगवद्गीता से जो चाहे वो मिलेगा, यह कल्पवृक्ष है । आपको शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, भौतिक, सांसारिक, व्यापारिक आपको जैसा जिवन सुधारना हो सुधारे, क्योंकि भगवद्गीता संपूर्ण है ।
जुनून वो चीज है जिसके लिए आपको
तनख्वाह ना दी जाए फिर भी आप
उसे करने के लिए तैयार रहते हो।
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो
जब तक कि वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जाये
सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए
Self Motivation Vivek Bindra Quotes in Hindi
इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की
कितनी मुसीबतें आपको पीछे की तरफ खींच रही है
आप को सिर्फ आगे की तरफ बढ़ना है
समय पर उस हर काम को पूरा करो
जो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं
कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद
को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी
तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता
राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है
संघर्ष का अकेलापन जो काटता है
वही दुनिया को उजाला बांटता है
सपने देखने वालो के लिए रात छोटी
पद जाती है लेकिन सपने पुरे करने
वालों के लिए दिन और रत दोनों छोटे
पड़ जाते हैं
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है
बार बार सफल होने पर भी उत्साह ना खोना
ये सबसे बड़ी सफलता है
कोई भी Dream बिना योजना,
मेहनत, सबर और भरोसे के
बिना सपना ही रह जाता है
अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है
तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
सफलता हमारा परिचय दुनिया को
करवाती हैं तथा असफलता हमें
दुनिया का परिचय करवाती है.
मुसीबतों से भागना नई मुसीबतों
को निमंत्रण देने के सामान है
जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं
जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलो उससे आगे का रास्ता वहाँ पहुंच कर दिख जायेगा।
आज भी जमाना इसी बात से जलता है
कि यह आदमी इतने ठोकर खाने के
बाद भी कैसे चलता है।
आप जो काम करना चाहते हैं… क्या उसको करते वक्त आपकी इंप्रूवमेंट हो रही है ? अगर नहीं तो आप गलत रास्ते पर है
हमारी हैसियत का परिचय हम तब देंगे
जब बात हमारे आत्मसम्मान की होगी
यदि आप खुद के मदद के लिए तैयार है
तो पूरी दुनिया आपके मदद के लिए तैयार है।
Vivek Bindra Motivational Status in Hindi
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं
जो भी बुरा होना था हो गया,अब
जो भविष्य में होगा वह बेशक
बेहतरीन ही होगा
आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं,
तो ठीक है
अगर सोशल मीडिया आपका इस्तेमाल कर रहा हैं,
तो गलत है।
या तो आप आभारी होंगे या भारी होंगे
मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि
उसके इरादों को मजबूत बना देती है
Passion आपके दिमाग में होता है। प्रॉब्लम बाहर समाज में होती है। अगर हम इस पैशन और प्रॉब्लम्स को एक करके इसे प्रॉफिटेबल बिज़नस में बदल दे तो जरा सोचिए क्या हो सकता है?
सफलता का जश्न मानना ठीक है
लेकिन असफलता से सबक सीखना
ज्यादा महत्वपूर्ण है
इमारत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों
ना हो उसकी शुरुआत छोटी सी
ईंट से ही होती है
जुनून वो चीज है जिसके लिए आपको तनख्वाह ना दी जाए। फिर भी आप उसे करने के लिए तैयार रहते हो
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
आत्मज्ञान के लिए बहुत
संघर्ष करना पड़ता है
सफल होने के लिए आपको पहले
स्वयं को यह बताना जरूरी है की हम
सफल हो सकते है और जरूर होंगे
असली सिपाही वो नहीं होता जो इसलिए लड़ता है कि सामने वाले से नफरत है। वो इसलिए लड़ता है कि पीछे वाले से उसको प्यार है।
आपको वो करना है जो सही है
वो नहीं जो आसान है
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की
आप कमजोर हो, हम सभी के अन्दर
आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है
हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है
और जीतता वो है जो कोशिश हज़ार करता है
लक्ष्य जितना बड़ा होगा उतना बड़ा
बलिदान चाहिए ज़िद्द जुनून और निश्चय
का स्वाभिमान चाहिए
यदि आप खुद के मदद के लिए तैयार है तो पूरी दुनिया आपके मदद के लिए तैयार है
एक बुद्धिमान आदमी कभी इतिहास नही रचता वह तो इतिहास पढ़ता है लेकिन पागल लोग इतिहास रचते है।
FAQ
Dr. Vivek Bindra कौन-है ?
Dr. Vivek Bindra एक मोटिवेशनल स्पीकर एवं बीजनेश कोच है । यूट्यूब पर उनके 20 लाख से भी ज्यादा सबस्क्रईबर है ।
कौन-सा Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi जबरदस्त है ?
आप यह Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi शेयर कर सकते है – “जिंदगी हो या जंगल जीत हमेशा उसी की होती है जो हमेशा जी जान से लड़ता है”
WhatsApp Status के लिये Vivek Bindra Motivational Status in Hindi कौन-सा है ?
आप अपने WhatsApp पर यह Motivational Status शेयर कर सकते है – “भगवद्गीता से जो चाहे वो मिलेगा, यह कल्पवृक्ष है । आपको शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, भौतिक, सांसारिक, व्यापारिक आपको जैसा जिवन सुधारना हो सुधारे, क्योंकि भगवद्गीता संपूर्ण है “
Conclusion
डॉ. विवेक बिंद्रा के यह Quotes, Status आपको इसलिये पढ़ना चाहिये क्योंकि यह आपके जीवन में सुधार लाने की क्षमता रखते है । हमने यहां प्रयत्न किया है कि, आपके जीवन में परिवर्तन ला पाये एवं प्रगति कर पाये ऐसे तमाम कोट्स उपलब्ध कराये । जिसे विवेक बिंद्रा जी ने अपने विडियो में कहे होते है । हमे उम्मीद है कि Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi आपको पसंद आये होंगे । पसंद आये तो इन्हें अपने दोस्तो से शेयर जरूर करें । धन्यवाद…