Are you finding a Rainy Day Status in Hindi for your WhatsApp and Instagram? So good, We have posted here best Rain Status in Hindi, Rain Shayari and Rain Quotes in Hindi. You can also get here Romantic and Sad Rain Status in Hindi language with Images. Download a best Rain Status for WhatsApp, Facebook and Instagram bio.
बारीश का मौसम काफी मनमोहक एवं अद्भूत होता है । लोगों को बारीश के मौसम में अपने सोशल मिडिया एकाउन्ट पर अपनी भावना प्रकट करने के लिये कुछ बारीश शायरी, Barish Status की आवश्यक्ता होती है । यही नहीं उन्हें Rain Quotes in Hindi, Rain Status With Images in Hindi की भी आवश्यक्ता होती है । आपकी इस आवश्यक्ता को काफी बहेतरीन Rainy Day Status in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से पूरा किया गया है । हमें आशा है कि आपको बारीश के मौसम के उपलक्ष में किया गया यह पोस्ट काफी पसंद आयेगा एवं उपयोगी भी सिद्ध होगा ।
Rain Status Hindi Sad and Romantic
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी है।
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया.
मेरी महफ़िल में नज़्म की इरशाद अभी बाकी है,
कोई थोड़ा भीगा है, पूरी बरसात अभी बाकी है।
ज़रा ठहरो बारिश थम जाये तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
Also View : Rain Quotes in Hindi
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?
ये दिल बारिश की बूंदों की तरह गिरता रहता है,
तुम गुजर जाते हो लेकिन फिर भी तड़प जारी है।
Also View : Love Status in Hindi
“खयालो मे वही, सपनो मे वही,
लेकिन उनकी यादों मे हम थे ही नही,
हम जागते रहे दूनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही ।”
एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात,
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात।
भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है.
Also View : Romantic Video Status in Hindi
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता है !
मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल कर के रहियेगा !
बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी
अब कौन घटाओ को, घुमड़ने से रोक पायेगा,
ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा.
Rain Shayari
बारिशों की भी अपनी कहानी है
जैसे अश्कों के साथ बहता पानी है !
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था
Also View : Bewafa Status in Hindi
बारिश और प्यार दोनों यादगार हैं,
बारिश में शरीर भीग जाता है और आंखें प्यार में।
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी मे,
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में।
मौसम की पहली बारिश में तुम मिले इस तरह
जैसे धरती मिल गई हो आसमान से
जैसे बूँदों ने पहली बार किया हो
आलिंगन माटी के सीने से और उसी माटी की सौंधी
खुशबू की तरह फैल रहा है हर तरफ प्यार तेरा.
Sad Rain Status in Hindi
कहीं फिसल ही न जाऊं तेरी याद में चलते-चलते..
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ हैं.
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियां,
हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे।
मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है,
कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है.
Also View : Best Status in Hindi for WhatsApp
दिल में अनजाना सा एहसास,
जैसे बारिश चुपके से कुछ कह रही है,
न जाने कौन सी कशिश है इस बारिश में,
जो साथ में यादें भी ले आई है।
ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये…
ए बारिश कहीं और जाके बरसा कर
मेरा दिल बहुत कमजोर है
बात बात पर रोया करता है !
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में, ज्यादा भीगना मत.
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां, तो फिर बहुत याद आएंगे हम।
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की
मैंने उस से पुछा क्या धुप मे बारिश होती है, ये सुन कर वो हँसने लगी,
और हँसते हँसते रोने लगी, फिर धुप में बारिश होने लगी।
Also View : Funny Status in Hindi
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो
मेरी जिंदगी से,
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और
वो मेरे आँसू पढ़ ले।
Rain Romantic Status in Hindi
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.
सीजन है बरसात का याद आती हैं आपकी
बारिश हर बूंद में आवाज आती हैं तुम्हारी
तेज पवन के चलने से जान हमारी जाती हैं
मौसम हैं हत्यारा याद तुम्हारी आती हैं.
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है,
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये.
हर बार ये बारिश उसके प्यार का पैगाम लाती है,
मेरे बंजर दिल के सूखे घावों को हरा कर जाती है.
आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश,
दिल खुश करने वाली हुई बारिश।
ये मौसम भी क्या रंग लाया है,
साथ हवा और घटाएं लाया है,
मिट्टी की खुशबू फैलाये सावन आया है,
दिल को ठंडक देने बरसात का महीना आया है।
Also View : Miss You Status in Hindi
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे,
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं.
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।
बरसात की बुँदे भले ही छोटी छोटी हो
मगर उनके निरंतर बरसने से बड़ी नदियाँ बन जाती हैं
ठीक इसी तरह जीवन में छोटे छोटे
प्रयास बड़े परिवर्तन ला देते हैं.
अबके बरसात की रुत और भी भड़कीली है,
जिस्म से आग निकलती है, क़बा गीली है.
Also View : Good Morning Quotes in Hindi
कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए
वर्ना जो मेरा दुख था वो दुख उम्र भर का था
जो वो बरसा तो इश्क़ होगा और मैं बरसा तो
बस अश्क होगा !
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे..
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम।
बारिश की बूंदों को छातों से रोका न करो
बेचारी बहुत दूर से तुमसे मिलने आती हैं !
Rain Status in Hindi for Love
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
यु भीगी सी कुछ रातें खामोशी की ये राते
ऐसे मैं कुछ कहों तुम हर लफ्ज मधेम हो जाता हैं.
Also View New : Family Status in Hindi
तेरे प्रेम की बारिश हो, मैं जलमग्न हो जाऊं,
तुम घटा बन चली आओ, मैं बादल बन जाऊं।
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है नई सी लगती है !
मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दू
हमको तुमसे बहुत प्यार है !
मेरा शहर बैरन का घर हुआ करता था,
एहान की आंखें या दिल बहुत बहे।
मौत कई बार मेरी आँखों से मिली थी
पर तेरा दीवाना किसी और पर कैसे मरता है !
बारिश की बुंदो में झलकती हैं उसकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में।
Also View : High Attitude Status in Hindi
कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है
नशे की बूंदों को गिरते देखा,
बादल का हाल बताता है,
तड़प में बारिश अपनी हो जाती है,
वे धरा से मिलने आते हैं।
पवन भी ठहर जाती है कहने को कुछ तराने
छूने का बहाना करती है बरसात की बुँदे
बरसात की बूंदों में दिखती है तस्वीर उनकी
हम उनसे मिलने की चाहत में भीग जाते है.
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.
अभी तो खुश्क़ है मौसम,बारिश हो तो सोचेंगे
हमें अपने अरमानों को,किस मिट्टी में बोना है.
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,
बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर।
गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में
Barish Status
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है !
बारिश रईसों के वास्ते ख़ुशी की बात सही,
लेकिन मुफलिस की छत के लिये इम्तिहान होता है।
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है,
तो दिल में आग लग जाती है।
जो मुँह पे आ रही थी वो पाँव से लिपट गयी,
बारिश के बाद मिट्टी की फितरत ही बदल गयी।
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं.
काश मेरे ज़िन्दगी में आए इक ऐसी बरसात,
मेरे हाथ में हो तेरा हाथ, भीगते रहे हम सारी रात,
होंट रहे ख़ामोश, बस आँखों से हो तेरी मेरी बात.
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।
कितनी अजीब है ये बारिश,
पूरे शरीर को भिगो देता है,
पर उसके सामने आंसुओं को छुपाने में,
मेरी मदद नहीं कर सकता।
दिल को एक हजार चीखें चिल्लाने दो,
जो तुम्हारा नहीं है उसे जाने दो।
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर.
आज मौसम फिर मेरी आँखों की तरह नम है,
शायद किसी ने बदलो का दिल भी तोड़ा होगा।
तनहाई का आलम, बड़ा ही सुहाना था…
कुछ उनकी याद थी, बाकी बारिश का जमाना था।
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो.
हमें आशा है कि आपको बारीश के उपलक्ष में बनाये गये यह स्टेट्स काफी पसंद आये होंगे । यहां हमने आपके साथ Rain Status in Hindi, Rain Quotes in Hindi तथा Romantic Rain Status in Hindi, Sad Rain Status भी साझा किये है । हमें उम्मीद है कि Rainy Day Status in Hindi का यह आर्टिकल में आपको Best Status for WhatsApp प्राप्त हो गया होगा । आगे ऐसे ही Status and Quotes के लिये TopQuoteStatus की मुलाकात अवश्य लें । धन्यवाद…