Find here best Mothers Day Status in Hindi on this mothers day. Are you find Mothers Day Quotes? So also available here Mothers Day Quotes in Hindi. This Mothers Day Status in Hindi for WhatsApp, Facebook and Instagram.
हर साल के 2nd Sunday को हम माँ का दिन मनाते है । वैसे ऐसा कौन-सा दिन है जो माँ के बीन है । वैसे खैर हम, इस दिन को स्पेश्य महत्व देते है । इसी उपलक्ष में हमने यहां आपके लिये Mothers Day Status Images in Hindi, Mothers Day Quotes के संग्रह किये है तथा उनके Images भी बनाये है जिसे आपको अपने WhasApp, Facebook एवं Instagram पर शेयर करने एवं Status पर लगाने में आसानी होगी । हम आगे के पोस्ट में Mothers Day Video Status भी लेकर आ रहे है ।
इस पोस्ट में हमने यहां Maa Status in 2 line, Emotional Mother’s Day Status पोस्ट किये है । जो आपको काफी पसंद आयेगें एवं उन्हें शेयर कर आप काफी संतुष्ट महेसुस करोंगे । माँ का यह दिन हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हम माँ के उपकारों को याद करके उनके प्रति अपना प्यार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते है ।
Mothers Day Status in Hindi
So view here mothers day status in Hindi with images. This is best mothers day status and also it is emotional quotes in Hindi languag. Lets se this Status in Hindi.
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
कागजों में लोग अपनी उम्र कम बताते हैं
बड़े होकर मां की कोख में बिताए
9 महीने भूल जाते हैं
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है..
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है..
माँ का दिल ना दुखाना कभी..
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है..
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने में
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने में
Miss you Mothers Day Status
तुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा,
जूठा है ज़माना ।
Miss you Mom
Happy Mother’s Day
Also View : Mothers Day Video Status
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है, मेरे देर से घर आने की.,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी, मेरे देर से घर आने की.!
अपने छोटे छोटे राज सारे,
जिसको मैं बता सकूं वो तुम अकेली हो
माँ तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो…
हेप्पी मधर्स डे
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day
किसी और आईने की दरकार नही मुझको
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुन्दर बताती हैं
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day Quotes in Hindi
बड़ा हुआ तो लगा कि,
रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ…
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ !!!
NEW : Mothers Day Video Status
हर माँ को सलाम
आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम
और आपका साया सबको आशिर्वाद देत रहे
हेप्पी मधर्स डे
वो मेरी बद्सलुकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोस में लेकर सब ग़म भूला देती है ।
कहीं किसी को घर मिला है हिस्से में
या कही दुकान आयी,
मैं घर में सबसे बड़ा था
मेरे हिस्से में माँ आयी
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना
तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
Also View : Mothers Day Video Status
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है हवा,
जब वो अपने पल्लू से मुझे हवा देती है
माँ
हेप्पी मधर्स डे
मांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही “जहाँ” मिले…💫
फिर वही गोद ,
फिर वही ✨माँ ✨मिले…
Mothers Status in 2 Line
Happy Mothers Day Wishes for Status
मैंने अपनी माँ से पूछा –
“कम्प्यूटर इतने स्मार्ट क्यूं होते है ?
माँ ने बहुत सुंदर जवाब दिया –
“क्योंकि वो अपने मधरबोर्ड की सुनते है”
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!
‘माँ’ तुम अनंत हो
कैसे व्यक्त करूँ तुम्हें मैं शब्दों में
तुम मेरा आस्तित्व हो तुम समा नहीं सतकी शब्दों-अर्थों में
माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों, माँ ने खुद मुझे लिखा है |
🌹हैप्पी मदर्स डे🌹
हमें जन्म देने के बाद माँ अपनी अंतिम सांसों तक हमें ममता की छांव तले रखती है कि हमें एक खरोच तक न लगे यही महानता है उनकी!
जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते…
मदर्स डे की शुभकामनाये
लोग मंदिरों भगवान तलासते है,
फुर्सत नहीं होती उन्हें,
कि दो कदम चूम ले माँ के
HAPPY MOTHER’S DAY
कभी लगा कि ये माँ इतनी बेमतलब कैसे हो सकती है,
कि हमसे ज्यादा हमारे लिये कैसे सो सकती है
लेकिन सच तो ये है कि,
वो माँ ही होती है,
जो हमारा पेट भरकर खुद भूखा सो सकती है
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया…
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे
माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है..
बिना लालच उन्हें प्यार करती है..
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ..
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है..
Happy Mothers’ Day
Also View : Mothers Day Video Status
हमें आशा है कि आपको मधर्स डे पर बनाये गये यह स्टेट्स एवं कोट्स पसंद आयें होंगे । अगले पोस्ट में Video Status for Mothers Day लेकर आने वाले है । इसलिये वेबसाइट को Bookmark जरूर करें । हमारे द्वारा पोस्ट किये यह Mothers Day Status in Hindi, Mothers Day Quotes in Hindi, Mothers Day Status 2 line को शेयर जरूर करें । धन्यवाद…