#51
जो परिस्थितियों से टूट गया
वो रास्ते का कंकड़ है,
और जो नहीं टूटा
वो मेरा भोले शंकर है…
#52
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर
तब जाकर ये संसार मिला है
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम
जो महांकाल का प्यार मिला है ।
हे शंभो
#53
बहुत ही गहरी सोच में होगे महादेव
कलयुग मानव को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था
पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये ?
#54
मौत भी खड़ी रह जाये देखकर उसको,
जिस पर चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सिने में त्रिशूल खोपे हुए
वो स्मशान में खड़ा है
#55
निराशा मैं भी आशा की किरण है
क्योंकि,
महादेव मेरे साथ है
इस बात का हर पल मुझे स्मरण है
#56
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है,
आए संकट जब भी मुझपर, मुझ से पहले मेरे भोलेनाथ लड़े है ।
हर हर महादेव
#57
शाम को जब तेरे दर पे आता हूँ
तो दिन भर की थकान भुल जाता हूँ
#58
जिसने तेरी नजर को देख लिया
उसे दुनिया नज़र नहीं आती ।
#59
औकात तो कुछ नहीं है हमारी
बस डमरू वाले ने सर पर चढ़ा रखा है
#60
अपने जिस्म इतना मत सँवारों,
यह तो मिट्टी में मिल जाना है,
सँवारना हो तो अपने रूह को सँवारो
क्योंकि उसे ही महादेव के पास जाना है…