Latest Wishes SMS for this New Year 2023 with Images. Happy New Year Wishes in Hindi, New Year Wishes 2023 in Hindi and also New Year Wishes With Images in Hindi language SMS get here. We have also posted Happy Near Year Status in Hindi.
इस नये साल आप अपने प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनायें हमारे इन Happy New Year Wishes in Hindi से दीजिये । जहा हमने आपके लिये बहेतरीन Happy New Year Status in Hindi के भी कलेक्शन किये है वह भी Images के साथ । यह नया साल आप अपने प्रिय लोगों को बहेतरीन शुभकामना संदेश देने के लिये Best New Year Wishes की तलाश कर रहे होंगे । इसलिये हमने यहां न्यू ईयर विश हिन्दी भाषा में आपके लिये यहां प्रस्तुत किये है ।
Happy New Year Wishes in Hindi
यहां हमने आपके लिये बहेतरीन Happy New Year Wishes के संग्रह किये है वह भी चित्र के साथ जो आपको इस 2023 में काफी पसंद आयेंगे । यह हिन्दी में हेप्पी न्यू यर विश आपको अपने संबंधियों एवं मित्रों को शेयर करने में काफी आनंद देगा । तो चलिये देखते है यह न्यू यर शुभकामना संदेश इन हिन्दी ।
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत💕 जो बिखर जायगी
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी😉
नए साल में थाम लो हाथ🤝 उसका जो प्यार करे तुमसे
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी🤨
🤝नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🤝
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
इस रिश्ते को😇 यूँही बनाये रखना
दिल में यादों के दीपक🕯 जलाये रखना
बहुत प्यारा🥰 साल रहा है
अपना साथ यूँही उम्र🤗 भर बनाये रखना
🥳 Happy New Year Dear 🥳
हर साल आता है हर साल जाता है😊
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले🙌
जो आपका दिल❣️ चाहता है
🎈🎈 Happy New Year Dear 🎈🎈
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल
नया है साल नया है यह सवेरा😇
सूर्य🌞 की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ🤩 चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें🤝
🥳 Happy New Year Dear 🥳
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है😇
दिल❣️ में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर👀 का सवाल है
करते है तेरा इंतजार⌚️ हम आज भी
देखो जिन्दगी की एक और नयी रात नया साल है👍
🥳Wish You A Happy New Year Dear🥳
सदा दूर रहो ग़म की 😇परछाइयों से
सामना ना हो😍 कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ हैं दिल❤️ की गहराइयों से
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
न्यू ईयर को दिल❣️ से मनाये
अन्दर की 🤗अच्छाई को जगाये
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों😍 से अनजान
उन तक न्यू ईयर 🥳 की हर ख़ुशी पहुंचाएं
🥳 नव वर्ष की शुभकामनायें 🥳
सुख हो, समृद्धि हो,
स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो…
Happy New Year
न रहे कोई😇 ख्वाहिश अधूरी
न रहे कोई सपना🤩 अधूरा
न्यू ईयर डे 🥳आपको इतनी खुशियां
की आपके दिल का हर 🤗ख्वाब हो पूरा
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
दिनो-दिन बढ़ता 🌤 जाये आपका कारोबार
परिवार 👨👨👧👦 में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार🤗 ढंकी बोछार
ऐसा हो आपका🥳 न्यू ईयर का त्यौहार
🥳Wish You A Happy New Year Dear🥳
हर दम खुशियां😁 हो साथ
कभी दामन😇 न हो खाली
हम सब की तरफ🤩 से
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
आपकी आंखों 👀 से सजे हो जो भी सपने
और दिल❤️ में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
यह किसमस का पर्व 🎉उन्हें सच कर जाए
आपके लिए🤗 है हमारी यही शुभकामनाएं
🥳 नव वर्ष की शुभकामनायें 🥳
New Year Wishes 2023
शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना मुलाकात हो,
प्यारी हर याद हो,
स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा,
नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा…
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा🤗
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा🥰
और क्या मांगे खुदा🤲 से हम
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ🤝 तेरा
🥳 Happy New Year Love 🥳
ना कार्ड💌 भेज रहा हूँ
ना कोई फूल💐 भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल ❤️ से हम आपको
न्यू ईयर और 🤗नव वर्ष की
शुभकामनाएं😇 भेज रहे हैं
🥳 Happy New Year Dear 🥳
मुबारक🤝 हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको💫 तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में😤
यही है दोस्त अपनी तम्मना😇
🥳 Happy New Year Dear 🥳
यह न्यू ईयर आपको 🙏भगवान के
करीब ला सकता🤗 है हो सकता है कि
आप उस प्यार को समझ 🥰पाएं जो उसने
आपके लिए औ🤩र बेहतर तरीके से किया हो
बेबी जीसस सदा आपके साथ🤝 रहे
🥳 न्यू ईयर की शुभकामनाएं 🥳
गणेश हरै सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठे दोनों हाथ…
खुशियाँ आपके सदा कदम चूमै.
तरक्की हो दिन रात…
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ है मेरी आज
आपको आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
रिश्तों में प्यार🤗 की मिठास हो
कभी न मिटने वाला😇 एहसास हो
कहने को तो छोटी सी है🤞 ये ज़िन्दगी
पर ये लम्बी🤘 हो जाएगी
अगर आप सब का साथ🤝 रहें
🥳 न्यू ईयर की बधाई 🥳
दोस्तों से हर 🤝लम्हे में न्यू ईयर है
दोस्ती की ये दुनिया🌍 दीवानी है
दोस्तों के👬 बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी 😇में बहार है
🥳Wish You A Happy New Year Dear🥳
सच्चे दिल❣️ से न्यू ईयर मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा🤗 बनाना
अपना पराया🙂 सब भुला कर
दिल से सब को गले🥰 लगायें
🥳आपको नया साल मुबारक हो 🥳
बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगो से सजा रहे आपका जीवन,
Happiest New Year
गुल ने गुलशन😍 से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से🌙 आपको सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको🤗 यह न्यू ईयर का यह प्यारा त्यौहार
हमने आपको इस न्यू ईयर पर यह😊 पैगाम भेजा है
🥳 नव वर्ष की शुभकामनायें 🥳
पूरे हो आपके🤗 सारे Aim
सदा बढती😇 रहे आप की Fame
मिलते रहे सबसे प्यार और 🥰दोस्ती
इस न्यू ईयर पर 🥳यही हो इशु की देन
🥳 Happy New Year Dear 🥳
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो🎊
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो😘
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए😊
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो🥰
🎈🎈HaPpY NeW YeaR 🎈🎈
चांद🌙 ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है🤩
लेकर तौफा 🎁 अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता 🧚♂️ आया है
🥳 न्यू ईयर की शुभकामनाएं 🥳
शांति और मंगल की 😇भावना को संजोना
दया से पूर्ण☺️ होना ही न्यू ईयर की वास्तविक 😄भावना है
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
Best Wishes for New Year in Hindi 2023
सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी
मेरा न्यू ईयर 🎄 संदेश
प्यार और खुशी के साथ🥰 लिपटे हुए
कह रहा है कि😇 धन्यवाद माँ और पिताजी
आपके समर्थन के लिए पूरे🤗 साल
अब आराम के माध्यम😍 से आप सबसे अच्छे के लायक हैं
🥳Wish You A Happy New Year Dear🥳
पहली मुलाकात🤝 में हुआ कुछ एहसास उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज🗣 थे बहुत खास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे हम सोचते🤔 ही रह गए और गुज़र गया साल😉
🥳 Happy New Year Dear 🥳
एक छोटी सी मुस्कुराहट😄 एक खुशमिजाज शब्द
किसी से प्यार🥰 का एक आसार एक से
एक छोटे से उपहार के🎁 साथ एक प्रिय प्रिय
आने वाले वर्ष🥳 के लिए शुभकामनाएं
ये नव वर्ष की शुभकामनायें बनाते🥳 हैं
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
ना दिमाग 🧠से, ना ज़ुबान से
ना पैगाम से, ना मैसेज💌 से, ना गिफ्ट से
आपको न्यू ईयर 🥳 मुबारक सीधे दिल से
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
आज जो बीता वो कल है,
जो आ रहा वो खास पल है,
नए वर्ष के खूबसूरत एहसास
के साथ मुबारक हो नया साल
सब ग़मो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो…
चुपके से आकर दिल❤️ में उतर जाता है
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है😊
बीता हुआ साल याद🤔 बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है😌
कुछ यूं चला नया साल का जादु बस सोते😴 जागते 2023 ही याद आता है
🎈🎈Advance HaPpY NeW YeaR 🎈🎈
भुलाकर😤 सारे दुःख भरे पल
दिल❣️ में बसा लो आने वाले कल
मुस्कुराओ😃 खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों😍 के पल
🎈🎈नव वर्ष की शुभकामनायें 🎈🎈
भगवान से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां😁हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस🥰 तरह
खुशबू फूल🌹का साथ निभाए जिस तरह
🥳नव वर्ष की शुभकामनायें 🥳
आया है न्यू ईयर 🥳 का त्यौहार
चलो मनायें 🤩जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी🤗 बधाई
खत्म करो आज😇 सारी लड़ाई
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
रौशन हैं सब इमारतें जैसे🌃 जन्नत ज़मीन पर पधारी है
कड़ाके की ठंड🌧 है और बादल भी थोड़े भारी हैं
प्रभु यीशु के आगमन🤩 की हो गयी तैयारी है
🥳 नव वर्ष की शुभकामनायें 🥳
हो न कभी प्यार कम🥰 और न हमारी मोहब्बत
दुआ है हमारी 🤲और है हमारी ये चाहत
खुशियां आपके कदम👣 चूमे और ग़म करे आपसे 🤗नफरत
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना🤗
दिल में यादों🤔 के चिरागों को जलाये रखना
बहुत प्यारा सफल रहा 2022 का👍
बस ऐसा ही साथ🤝 2023 में भी बनाए रखना
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
नए वर्ष🥳 की नई प्रभा में
सपने सजाओ जीवन में😇
सपनों को पूरा करके दिखाओ👍
हर दिन को जियो जीवन में 🤗
🤝नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🤝
I hope you like this Happy New Year Wishes in Hindi post. You can also checkout our old post Happy New year Status in Hindi also. If you like this blog, please share with your friends and family. Thanks.