मेरी हर नज़र में सिर्फ और सिर्फ तुम ही हो …..
मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है ️️
मै तुम्हे कैसे रुला सकता हूँ, जिसे खुदा से खुद रो रो कर माँगा हूँ…
मैं लब हूं, मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूं, जब मेरे साथ हो तुम।
मैं लिख कर लाऊँगा हर फ़िक्र एक कोरे काग़ज़ पर,
फिर सीखूँगा तुमसे, कैसे उसका हवाई जहाज बनाना है
मोहब्बत ❣️ किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता ये वो घर 🏠 है जिसका दरवाजा नहीं होता।
मोहब्बत करो तो ऐसे करो कि दगा देकर भी वो वापिस तेरा होने को तड़पे
मोहब्बत में शक 🤔 और गुस्सा वही लोग करते हैं, जो आपको खोने से डरते हैं।
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं, मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है
मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है, दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो…..ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है
ये आशिको का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है, मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है…
लगता है तुम्हें नज़र 👁️ में बसा लूँ ,
औरों की नजरों 👀 से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन 💖 में छुपा लूँ..
लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की, अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नहीं
लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो 😉
लोंग आखों में आखें डालकर इश्क का इजहार कर लेते है,
हमारी तो पलके ही झूक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर ️
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है……
Find more Love Status Images in Hindi on Next page.